रामपुर, सितम्बर 12 -- टांडा में 497 दुकानों को ध्वस्त करने की कार्रवाई की जा सकती है। इसको लेकर गुरुवार को अंतिम चेतवानी जारी की गई। उपजिलाधिकारी राजकुमार के नेतृत्व में गुरुवार को लोक निर्माण विभाग के एक्सईएन और राजस्व विभाग की टीम ने नगर के मुख्य मार्ग का भ्रमण कर दुकानदारों, मकान स्वामियों से सरकारी जमीन से शुक्रवार से पहले अतिक्रमण हटाये जाने की अंतिम चेतावनी दी है। ऐसा नहीं करने विभाग द्वारा अतिक्रमण हटवाकर जमीन को खाली कराया जाएगा। कहा कि यदि अतिक्रमण नहीं हटाया जाएगा तो संबंधित विभाग अतिक्रमण हटाने के लिए बाध्य होगा। इस दौरान होने वाले नुकसान की जिम्मेदारी दुकानदार, मकान स्वामी की होगी। गुरुवार को अधिकारियों द्वारा कहा गया कि लोक निर्माण विभाग द्वारा काफी लंबा समय दिया जा चुका है। यह अंतिम चेतावनी मानते हुए शांति पूर्ण तरीके से वह ...