रामपुर, जुलाई 31 -- टांडा के बीचोबीच मार्ग के दोनों ओर बनी दुकानों के ध्वस्तीकरण के नोटिस पर हाईकोर्ट से 27 दुकानदारों को और राहत मिल गई है। हाईकोर्ट ने उनकी याचिका पर स्टे आर्डर पारित किया है। मालूम हो कि टांडा में दढ़ियाल-बाजपुर मार्ग और रामपुर-टांडा मार्ग के दोनों ओर पक्की दुकानें बनी हुई हैं। पिछले दिनों राजकीय इंटर कालेज के बाहर बनी दुकानों पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई हो चुकी है। अब मुख्य मार्ग के दोनों ओर की दुकानों पर रेडमार्किंग कर नोटिस की कार्रवाई जारी है। अब तक 480 नोटिस जारी किए जा चुके हैं। पीडब्लूडी के नोटिस मिलने के बाद से दुकानदारों में खलबली मची हुई है। वे दुकानें बचाने के लिए कभी प्रदर्शन कर रहे हैं तो कभी अधिकारियों को ज्ञापन देकर रोक की मांग कर रहे हैं। इस सबके बीच विधायक शफीक अंसारी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से लखनऊ ...