रामपुर, मई 20 -- टांडा। मंगलवार को राजकीय इंटर के सामने बनीं 24 दुकानों पर नगर पालिका ने सात जेसीबी चलवाकर उन्हें ध्वस्त कर दिया। जब तक लोगों की आवाजाही शुरू हुई, नगर पालिका द्वारा सभी दुकानों का मलबा भी उठवा लिया गया। पालिका की इस कार्रवाई से दुकानदारों में हड़कंप मचा रहा। डीएम के आदेश पर प्रशासनिक अधिकारियों के नेतृत्व में नगर पालिका की टीम ने रामपुर मार्ग स्थित राजकीय इंटर कालेज के सामने पालिका द्वारा वर्ष 1988 में निर्मित कराई गई चौबीस दुकानों को भारी पुलिस बल की मौजूदगी में मंगलवार की तड़के पांच बजे ध्वस्त कर दिया गया। जेसीबी से दुकान तोड़ने की प्रक्रिया से पहले तीन मई को नगर पालिका द्वारा सभी चौबीस दुकानदारों को दुकान खाली करने को कहा गया था। इसके बाद से दुकानदार अपनी दुकानों को टूटने से बचाने के लिए प्रयास करते रहे, जो विफल रहे। सोमव...