रामपुर, अक्टूबर 11 -- सुहागिन महिलाओं द्वारा पति की लंबी उम्र के लिए शुक्रवार को करवा चौथ का निर्जला उपवास रखकर पूजा अर्चना की और चांद को छलनी में देखकर उपवास को पूरा किया। नगर सहित क्षेत्र में सुहागिन महिलाओं द्वारा पति की सुरक्षा और लंबी उम्र की कामना के लिए कठोर निर्जला उपवास रखा, करवा चौथ व्रत सूर्योदय से लेकर चंद्रोदय तक रखने के विधान के अनुसार रखा। इसके बाद सोलह श्रृंगार करके शाम के समय चांद को अर्घ्य देकर, विशेष पूजा अर्चना की, उसके बाद व्रत कथा को पढ़कर व्रत को पूरा किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...