रामपुर, जून 2 -- रामपुर मार्ग स्थित राजकीय इंटर कालेज के सामने निर्मित चौबीस दुकानों के बाद अब नगर पालिका ने कोतवाली के बराबर में सात दुकानों को खाली करने के लिए दुकानदारों को नोटिस जारी किया है। इस नोटिस में पंद्रह दिन का समय दिया गया है। कार्यालय नगर पालिका की और से सत्ताईस मई को जारी नोटिस में हवाला दिया गया गया कि रामपुर मार्ग पर कोतवाली के पास में तहसील के मुख्य द्वार की पश्चिम दिशा में नगर पालिका के स्वामित्व के आधीन निर्मित जो दुकान किरायेदारी पर दी गई है। जो तहसील टांडा की जांच आख्या के अनुसार यह भूमि तहसील के नाम दर्ज है। इस कारण इस भूमि को नगर पालिका की दुकान से खाली किया आवश्यक है। इस संबंध में दुकान स्वामियों को इस नोटिस के माध्यम से सूचना दी जाती है कि दुकानदार पंद्रह दिवस के अंदर नगर पालिका द्वारा निर्मित इन सभी दुकानों को स...