रामपुर, सितम्बर 23 -- टांडा। नवरात्र के अवसर पर सोमवार को शैलपुत्री की पूजा अर्चना की गई। सोमवार को नवरात्र के पहले दिन में माता के नौ स्वरूपों में से पहले स्वरूप शैलपुत्री की पूजा अर्चना की गई। बताया जाता है कि नवरात्रि के नौ दिन माता रानी धरती लोक पर विचरण करती है। भक्तगण ने रविवार को पहले दिन व्रत रखकर पूजा अर्चना की। महिलाओं ने भजन गाकर मां का गुणगान किया। इस दौरान नगर के मोहल्ला दुलीबाला, माता मंदिर नबाबपुरा, मरघटी, श्री विश्वनाथ मढ़ी मंदिर सहित क्षेत्र के अन्य मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ देखी गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...