रामपुर, सितम्बर 29 -- टांडा में चल रही रामलीला में शनिवार को दशरथ मरण से लेकर राम केवट की लीला के साथ ही भरत मिलाप की लीला का मंचन दिखाया गया। इस दौरान भरत मिलाप की लीला का मंचन देख दर्शक भाव-विभोर हो गए। टांडा में श्री सनातन धर्म सभा रामलीला समिति के तत्वाधान में रामलीला का अयोध्या धाम और झांसी से आए कलाकारों द्वारा मंचन दिखाया जा रहा है। शनिवार रात को राम के चौदह वर्ष के लिए वनों के चले जाने के बाद राम केवट संवाद दिखाया गया। इसके बाद दशरथ मरण की लीला का मंचन हुआ। राम भरत मिलाप की लीला को देखकर दर्शक भाव विभोर हो गए और देर रात तक रामलीला का मंचन देखते रहे। इस दौरान रामलीला कमेटी अध्यक्ष प्रेम सिंह सैनी, नंदराम सैनी, राजेन्द्र उर्फ राजू सैनी, सुनील कुमार, संजय ठाकुर, लाखन सैनी, अमित सैनी, रूप किशोर सैनी, समिति के अन्य लोग मौजूद रहे।

हिंद...