रामपुर, जनवरी 2 -- नए वर्ष के आगमन से पूर्व नगर के युवाओं ने जमकर आनंद लिया और नव वर्ष का आगमन होते ही स्वागत किया। नए साल का शुभारंभ होते ही रात्रि में ही जमकर आतिशबाजी करके सभी को बोला हैप्पी न्यू ईयर, युवाओं ने केक काटकर नया साल मनाया और सोशल मीडिया के माध्यम से मैसेज का आदान-प्रदान किया। बुधवार की रात में बारह बजे से पूर्व गली-मोहल्लों, घरों पर नगर के नव युवकों और युवतियों ने नए साल के आने से पहले डीजे, गीत-संगीत की धुन पर नृत्य किया, और जैसे ही बारह बजे सभी ने मिलकर एक-दूसरे को नया साल मुबारक हो की बधाई दी। युवाओं ने केक काटकर नए साल का स्वागत किया। मोहल्ला नवाबपुरा में बालाजी का दरबार लगाकर भक्ति गीत गाए। इसके उपरांत मोबाइल पर व्हाट्सएप व अन्य माध्यम से संदेश के आदान-प्रदान से सभी ने एक-दूसरे को बधाई दी। नगर के मोहल्ला नवाबपुरा, होल...