रामपुर, जुलाई 5 -- राजस्व अभिलेखों में सड़क और नाली के रूप में दर्ज है भूमि के आंशिक भूमि पर बनी दो दुकानों को राजस्व, पीडब्ल्यूडी की संयुक्त टीम द्वारा जेसीबी से ध्वस्त करा दिया गया है। तहसील क्षेत्र के गांव चंदुपुरा सिकमपुर में गाटा संख्या स्थित भूमि पर राजस्व अभिलेखों में सड़क नाली के रूप दर्ज भूमि पर बनी दो दुकानों का पहले चिन्हाकन किया इसके बाद राजस्व टीम, पी डब्लू डी की संयुक्त टीम ने सड़क, नाली के रूप में दर्ज आंशिक भाग पर अवैध रूप से बनी दो दुकानों को जेसीबी द्वारा ध्वस्त करा दिया है। दुकानों के ध्वस्त होने से अन्य दुकान दारों में खलबली मच गई। इस दौरान क्षेत्रीय लेखपाल, पंकज यादव, अमित कुमार, राजेश कुमार, सोमपाल सिंह आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...