रामपुर, जुलाई 22 -- टांडा में सोमवार की सुबह सड़क किनारे एक दुकान के बाहर ड्रोन आकर गिर गया। ड्रोन के जमीन पर गिरते ही अफरातफरी मच गई। दुकानदारों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ड्रोन को उठाकर कोतवाली ले आई और मामले की जांच में जुट गई। इस दौरान पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी कैमरों को भी चेक किया। साथ ही मौके पर मौजूद लोगों से पूछताछ की गई है। पुलिस ड्रोन किस स्थान से उड़ाया गया और कहां से आया है, इसकी जानकारी जुटा रही है। नगर सहित क्षेत्र में रात को ड्रोन कैमरों के उड़ने की सूचनाएं मिलने से गांव-गांव लोगों में खलबली मची हुई है। गांव के लोग ड्रोन के उड़ने, चोरी होने के डर से डरे और सहमे हुए हैं। ग्रामीणों द्वारा रात को पहरा देकर गश्त की जा रही है। रात में ग्रामीण पूरी रात जग रहे हैं। लेकिन, सोमवार सुबह नौ बजे के करीब टांडा में उस समय खलबली मच गई...