रामपुर, सितम्बर 13 -- मुरादाबाद मार्ग स्थित पांच जेसीबी के माध्यम से गुरुवार की देर रात्रि लोक निर्माण विभाग ने प्रशासन के सहयोग 14 दुकानों को ध्वस्त करा दिया। इसके बाद से अतिक्रमण हटाया जा रहा है। इससे अतिक्रमणकारियों में एक बार फिर खलबली मची रही और वह अनाउंसमेंट के बाद से शुक्रवार को स्वयं ही अतिक्रमण हटाने को सक्रिय दिखें। शुक्रवार को लोक निर्माण विभाग की टीम कार्रवाई को नहीं पहुंची। नगर के निकटवर्ती गांव बादली से लेकर दढ़ियाल मार्ग स्थित गांव मोहनपुरा तक लोक निर्माण विभाग, राजस्व की टीम द्वारा पैमाइश कर चिन्हीकरण किया गया था, उसके बाद सम्बन्धित विभाग द्वारा 14 जुलाई को 480 दुकानों पर नोटिस चस्पा किये गए थे। जिसमें यह बताया गया था कि यह दुकानें सड़क की जद में आ रहीं हैं और इन्हें दुकानदार स्वयं हटा लें। कुछ ने तो नोटिस के बाद हटा लिया ...