रामपुर, जुलाई 8 -- बाइस जून को अपने खेत में नींव भरने के दौरान लोंगों ने लाठी डंडों और लातों घूसों से मारपीट कर घायल कर दिया। हल्का लेखपाल और कानूनगों द्वारा लगाई हदबंदी को उखाड़ फेंक दिया। पीड़ितों ने नौ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। नगर पंचायत दड़ियाल एतमाली निवासी जुनैद अहमद, फिरोज की भूमि की पांच जून को हल्का लेखपाल और कानूनगो द्वारा ठियाबन्दी कराकर भूमि का कब्जा कब्जा कराया गया। बाइस जून को वह अपने खेत में नींव भरने का काम कर रहे थे। इसी दौरान ग्राम दड़ियाल एतमाली निवासी नईम, अब्दुल रशीद, गुलाफ्शां, सायदा, सनशीदा, जैबुल, मतलूब, मंसूर, सलीम सहित नो लोग एक राय मशबरा होकर अपने हाथों लाठी डंडे लेकर खेत में आने के बाद गालियां देने लगे। दोनों ने गालियां देने से मना किया तब, सभी लोगों ने मिलकर लाठी डंडों और लात घूसों से पीट पीट पीटकर कर ...