रामपुर, अगस्त 31 -- एसडीएम राजकुमार भास्कर द्वारा शनिवार को नगर के कम्पोजिट, प्राथमिक, उच्च प्राथमिक सहित तीन विद्यालय का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान सब ठीक से मिला इसके अलावा उन्होंने सम्बन्धित विद्यालयों के प्रधानाचार्य को साफ सफाई कराये जाने और शिक्षा को बेहतर बनाये जाने और स्मार्ट क्लास चलाये जाने हेतु निर्देशित किया। शनिवार को उपजिलाधिकारी राजकुमार भास्कर अपराह्न के बाद नगर के मोहल्ला नबाबपुरा में स्थित कम्पोजिट कन्या विद्यालय, प्राथमिक विद्यालय मरघटी, उच्च प्राथमिक विद्यालय बादली सहित तीनों विद्यालयों में जाकर निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सब कुछ ठीक ठाक मिला, साफ सफाई बेहतर मिली। उपजिलाधिकारी ने कक्षाओं में जाकर शिक्षा की गुणवत्ता को परखने के लिए छात्र छात्राओं से कक्षाओं में सवाल पूछे। छात्र छात्राओं से शिक्षा संबंधी ब...