रामपुर, जुलाई 4 -- मुरादाबाद, टांडा, दड़ियाल मॉर्ग से लेकर दड़ियाल तक सड़क किनारें किये जा अतिक्रमण पर चिन्हीकरण किया गया है। जिसमें स्थानीय लोगों, जिसमे निकटवर्ती गांव बादली में लोगों के पूरे पूरे घर, दुकान, अन्य आबादी क्षेत्र रेड मार्किंग की जद में लोगों को खलबली मच गई है और वह परेशान दिख रहे है। पीडब्ल्यूडी द्वारा किये जा रहें चिन्हाकन से बहुत दुकान मकान आ रहे है। एसडीएम कुमार गौरव ने बताया कि लोक निर्माण विभाग नगर पालिका परिषद, विद्युत विभाग तथा राजस्व टीम द्वारा ग्राम बहादुर का मंझरा, गांव बादली, टांडा में लोक निर्माण विभाग की टांडा बाजपुर मार्ग पर आने वाले त्योहारों के दृष्टिगत रखते हुए अवैध अतिक्रमण के चिन्हाकन, यातायात व्यवस्था की दृष्टिगत रखते हुए और विद्युत पोलो तथा तारों आदि को रास्ते से हटाने के लिए भूमि का चिन्हाकन एवं सर्वेक्षण...