रामपुर, जुलाई 12 -- पीडब्लूडी और राजस्व विभाग की टीम द्वारा नगर पालिका कर्मचारियों को साथ लेकर सड़क किनारें पीडब्ल्यूडी अपनी जमीन का कर रहीं चिन्हीकरण का कार्य टांडा नगर में पूरा किया जा चुका है। अब टीम दड़ियाल मॉर्ग पर नगर के निकटवर्ती गांव मोहनपुरा में चिन्हीकरण कर रहीं है। जो दड़ियाल तक पूरा करेगी। एक सप्ताह पूर्व नगर के निकटवर्ती गांव बादली मुरादाबाद जनपद की सीमा से लेकर पीडब्ल्यूडी के एई उदयपाल सिंह के नेतृत्व में शुरू हुआ था। जिसमें राजस्व टीम में हल्का लेखपाल कुंदन सिंह, नगर में इमरान लेखपाल सहित टीम में शामिल अधिकारियों को साथ लेकर अपनी जमीन का चिन्हीकरण का कार्य कर रेड मार्किंग शुरू की थी। जो गांव बादली, सीएचसी के सामने, कोतवाली, मुख्य रामपुर तिराहें, सराफा मार्किट, बॉस मंडी, नगर पालिका कार्यालय, मड़ाई मंदिर, से सीधे मंडी समिति से आग...