मुजफ्फर नगर, जुलाई 5 -- गांव टांडा माजरा में शर्मसार करने वाला मामला उस समय सामने आया, जब ग्रामीणों को वृद्ध के शव को गन्दे पानी से ले जाने पर मजबूर होना पड़ा। इसकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद बीडीओ सतीश कुमार, नायब तहसीलदार अमन सिंह व ग्राम सचिव धर्मेंद्र मौके पर पहुंचे और पानी को निकालने का काम शुरू करवाया। हालांकि हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। गांव टांडा माजरा निवासी 92 वर्षीय जयकुमार पुत्र कलीराम की मौत हो गई। शनिवार सुबह उसके शव का अंतिम संस्कार करने के श्मशान घाट के लिए लेकर चले। मकान के पास ही सड़क पर गंदा पानी भरा होने के कारण ग्रामीणों व बाहर से आए मेहमानों को शव को उसी गंदे पानी से लेकर जाना पड़ा। ग्रामीण कृष्णपाल ने बताया कि सड़क पर जलभराव के चलते ग्रामीण परेशान हैं। जिसके लिए व मुख्यमंत्री से लेकर एस...