मुजफ्फर नगर, मई 19 -- गांव टांडा माजरा के किसान की अपहरण के बाद गोलियों से भूनकर हत्या कर दी। आरोपियों द्वारा सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल करने के बाद पुलिस ने शव को जंगल से बरामद किया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। गांव टांडा माजरा निवासी 55 वर्षीय रविंद्र पुत्र ब्रजपाल सोमवार को अपने खेत पर गया था। परिजनों का कहना है कि गांव के ही दो युवकों ने उसके साथ मारपीट कर उसका अपहरण कर लिया था। आरोपी युवक किसान का अपहरण कर उसे ले गए। जहां उसकी गोलियों से भूनकर मारकर हत्या कर दी। साथ ही शव को गांव रसूलपुर दभेड़ी के जंगल में फेंक दिया। बताया जाता है कि आरोपी ने पुरानी रंजिश में घटना को अंजाम दिया है। मृतक के पिता ब्रजपाल की ओर से पुलिस को तहरीर दी गई है। जिसमें गांव के ही निखिल व विक्रांत को हत्या का आरोपी बनाया गया है। पुलिस ने शव का प...