रामपुर, जुलाई 15 -- नगर में टांडा बाजपुर रोड पर रविवार रात आई तेज हवा ओर वारिश के कारण पेड़ों की ट्रिगार्डर गिर गए। वन विभाग की जिम्मेदारी है। कि वह पेड़ों और जंगलों की सुरक्षा करें, लेकिन उनकी लापरवाही के कारण पेड़ों को नुकसान हुआ है। इससे पर्यावरण को नुकसान होता है और वन्यजीवों के आवास भी नष्ट हो सकते हैं। सोमवार को नगर पंचायत दढ़ियाल क्षेत्र के टांडा बाजपुर रोड कोशी नदी पुल के पास वन विभाग द्वारा लगाए गए पेड़ और ट्रिगागर्ड गिर गए जिसके कारण काफी पेड़ पौधे टूट भी गए, इससे क्षेत्र की हरियाली नष्ट हो रही है और पर्यावरण को नुकसान हो रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...