सुल्तानपुर, अक्टूबर 8 -- जयसिंहपुर, संवाददाता। रिश्तेदारी से लौटते समय बुधवार की सुबह बाइक सवार युवक की सड़क हादसे में मौत हो गई। हादसा उस समय हुआ जब युवक बिरमलपुर की तरफ़ से सेमरी जाने के लिए टांडा बांदा हाईवे को क्रास कर रहा था तभी किसी चार पहिया वाहन से उसकी बाइक में टक्कर मार दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। युवक की मौत से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। मृत युवक अभिषेक मौर्य (20) जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र के कारेबन गांव निवासी विजय कुमार मौर्य का पुत्र है। वह बुधवार की सुबह साढ़े सात बजे के करीब बाइक से कील्हापुर गांव से रिश्तेदारी से घर लौट रहा था। बाइक सवार अभिषेक जैसे ही सेमरी बिरमलपुर सड़क मार्ग से टांडा बांदा राष्ट्रीय राजमार्ग को क्रास कर रहा था, तभी हाईवे पर आ रही तेज रफ्तार चार पहिया वाहन ने उस...