बस्ती, दिसम्बर 7 -- बस्ती, निज संवाददाता। कलवारी-टांडा पुल के लंबे समय से रुके हुए मरम्मत कार्य के कारण क्षेत्र की जनता गंभीर समस्याओं से जूझ रही है। इसी समस्या को दृष्टिगत रखते हुए पूर्व सांसद हरीश द्विवेदी ने डीएम को पत्र लिखकर पुल के निर्माण कार्य को तत्काल प्राथमिकता के आधार पर पूरा कराने की मांग की है। यह जानकारी भाजपा कार्यालय प्रमुख अमृत कुमार वर्मा ने दी। पूर्व सांसद ने पत्र में कहा कि बस्ती-टांडा पुल जनपद का अत्यंत महत्वपूर्ण मार्ग है, जिसका उपयोग प्रतिदिन लाखों नागरिक करते हैं। यह मार्ग न केवल आम जनजीवन की दैनिक आवश्यकताओं से जुड़ा है, बल्कि व्यापार, शिक्षा, स्वास्थ्य और प्रशासनिक गतिविधियों के लिए भी अत्यंत महत्वपूर्ण है। पुल का लंबे समय से बंद होना क्षेत्रवासियों के लिए बड़ी परेशानी हो रही है। पूर्व सांसद ने डीएम से मांग किया ...