रामपुर, सितम्बर 6 -- टांडा पुलिस पर रुपये लेकर मांस के वाहन को छोड़ने के आरोपों की जांच अब एडीजी ने बरेली की एसपी साउथ को सौंपी है। एसपी साउथ टांडा आकर पूछताछ के साथ अपनी जांच शुरू करेंगी। अगस्त माह में टांडा थाने के सामने एक कार रोकी गई थी। जिसमें आरोप लगा था कि कार के अंदर गोवंशीय पशु का मास था। जिसको टांडा पुलिस कर्मियों ने ढाई लाख रूपए लेकर छोड़ दिया था। मामला पुलिस अधीक्षक के संज्ञान में आने पर उन्होंने इसकी जांच सीओ बिलासपुर रविंद्र प्रताप सिंह को सौंपी थी। जांच मिलने के बाद सीओ टांडा पहुंचे थे और थाना प्रभारी और अन्य पुलिस कर्मियों से आरोपों के बारे में जानकारी की थी। लेकिन, सीओ बिलासपुर की जांच के बाद मामला एडीजी के संज्ञान में आया। उन्होंने इस मामले की जांच बरेली से कराने के आदेश दिए। जिसके बाद उनके आदेश पर इसकी जांच बरेली की एसपी ...