अंबेडकर नगर, मार्च 29 -- अम्बेडकरनगर। प्रभारी निरीक्षक टांडा दीपक सिंह रघुवंशी की तत्परता से एक व्यक्ति का जीवन बच गया जो आत्महत्या करने के लिए जा रहा था। सूचना पर प्रभारी निरीक्षक ने वरिष्ठ उप निरीक्षक वेद प्रकाश यादव व अन्य पुलिसकर्मियों के साथ नेहरूनगर पहुंचे जहां पर किराए के मकान में रह रहे ठेकेदार सहारनपुर जिले के जनकपुरी थाना क्षेत्र के बसन्त बिहार निवासी सचिन कुमार पुत्र सत्यपाल सिंह आत्महत्या करने जा रहे थे और भवन के बाहर भीड़ लगी थी। प्रभारी निरीक्षक ने समझा-बुझाकर दरवाजा खुलवाकर समझाया। ठेकेदार ने बताया कि ऑनलाइन गेम में वह 35 लाख रुपए हार चुका है जिसके चलते वह इस तरह का कदम उठा रहा था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...