अंबेडकर नगर, सितम्बर 1 -- विद्युतनगर, संवाददाता। टांडा कोतवाली पुलिस की एक पक्षीय कार्रवाई एवं भ्रष्टाचारी नीति के कारण रामपुर कला गांव में कभी अप्रिय घटना हो सकती है। पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक को नामजद शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है। रामपुर कला निवासी हरिनाथ वर्मा पुत्र रामचरित एवं विश्वनाथ वर्मा सगे भाई हैं जिनके नाम संयुक्त खतौनी गाटा संख्या 662 है। हरिनाथ वर्मा ने इस भूमि का धारा-24 भी कराया है। हरिनाथ वर्मा अपने अंश की भूमि पर वर्षों से आबाद हैं और भूमि में टीन शेड के अलावां बाउंड्री का पिलर भी है। लेखपाल की आख्या में भूमि के सम्बन्ध में विश्वनाथ ने बंटवारा का दावा एसडीएम टांडा की अदालत में दायर किया है जिसमें यथास्थिति बनाए रखने का आदेश है। हरिनाथ वर्मा पक्ष ने एसपी को दिए गए पत्र में कहा कि उसने अपने अंश की भूमि पर टीन सेड, ...