अंबेडकर नगर, जुलाई 9 -- सद्दरपुर, संवाददाता। आगामी कांवड़ यात्रा को सकुशल संपन्न कराने के लिए तहसील टांडा सभागार में कांवड़ समितियों, ग्राम पंचायत/ग्राम विकास अधिकारियों व दोनों समुदायों के संभ्रान्त व्यक्तियों की बैठक हुई। बैठक में अपर जिलाधिकारी डॉ सदानंद गुप्त व अपर पुलिस अधीक्षक हरेन्द्र कुमार ने संयुक्त रूप से लोगों को शासन की गाइडलाइन की जानकारी दी। मंगलवार की शाम तहसील टांडा सभागार में कोतवाली टांडा, अलीगंज, इब्राहिमपुर, हंसवर व बसखारी थाना क्षेत्र से निकलने वाली कांवड़ टोली के प्रमुख पदाधिकारियों, दोनों समुदाय के संभ्रान्त लोगों, डीजे संचालकों की एक बैठक हुई। बैठक में कांवरिया सेवा मंडल टांडा के पदाधिकारियों ने प्रशासन को अवगत कराया कि सड़क के किनारे अल्ट्राटेक सीमेंट के ट्रक न खड़े हों क्योंकि बीते दिनों ट्रक से कुचल कर एक कांवड़ यात्र...