रामपुर, सितम्बर 18 -- गोरखपुर बवाल में शामिल पिकअप को आग के हवाले कर दिया था। जिसके बाद पुलिस ने पिकअप के माध्यम से आरोपियों की शिनाख्त का प्रयास किया और नंबर के माध्यम से जानकारी जुटाई। इस दौरान सामने आया कि पिकअप वर्तमान में मुरादाबाद के बिलारी में रहने वाला शाने आलम की है। अधिक जानकारी करने पर सामने आया कि शाने आलम ने पिकअप को तीन माह पहले ही रामपुर के टांडा निवासी सोनू से खरीदा था। जिसके बाद गोरखपुर पुलिस ने टांडा पुलिस से संपर्क किया और सोनू से बात की। तब सोनू ने गोरखपुर पुलिस को जानकारी देते हुए बताया था कि वह पिकअप को बरेली जिले के भोजीपुरा निवासी नबी जान से खरीदकर लाया था और नौ अप्रैल 2025 को उसने यह मुरादाबाद के बिलारी निवासी शाने आलम को बेच दिया था। प्रभारी टांडा प्रदीप कुमार ने बताया कि इस प्रकरण के बारे में अधिक जानकारी उनके प...