रामपुर, अगस्त 2 -- क्षेत्रीय विधायक शफीक अंसारी ने कहा कि क्षेत्रीय अवाम को किसी प्रकार की आंच नहीं आने दी जॉयेगी। वह क्षेत्रीय अवाम, व्यापारियों और दुकानदारों के साथ है। व्यापारियों, प्रमुख लोगों के द्वारा गरीब दुकानदारों की लड़ाई लड़ने के लिए हर समय तैयार है। वह गुरुवार की रात मुरादाबाद मॉर्ग स्थित नगर के व्यापारियों, दुकानदारों की बैठक को संबोधित कर रहें थे। वहीं विधायक का नगर की अवाम, पार्टी पदाधिकारियों ने जोरदार स्वागत किया। अपना दल एस के क्षेत्रीय विधायक शफीक अहमद अंसारी गुरुवार की रात दस बजे मुरादाबाद मॉर्ग स्थित नगर के पृथ्बी बैंकट हाल पहुंचे। जहां उन्होंने परेशान दुकानदार, मकान स्वामियों, व्यापारियों को संबोधित करते हुए कहा कि वह उनके साथ है। उन्हें किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं आने देंगे। विधायक ने कहा कि जब टांडा में बाईपास को ...