रामपुर, नवम्बर 25 -- राजकीय इंटर कॉलेज टांडा के छात्र को एक दिन का यातायात निरीक्षक बनाया गया। इस दौरान यातायात पुलिस टीम ने छात्र छात्राओं को यातायात नियमों के साथ ही सभी को हेल्पलाइन नंबरों के बारे में जानकारी दी। साथ ही विभिन्न स्थानों पर जाकर सड़क सुरक्षा संबंधी नियमों का अनुपालन कराया तथा आमजन को जागरूक किया। पुलिस अधीक्षक विद्या सागर के निर्देशन में यातायात पुलिस, द्वारा यातायात माह में अभियान चलाया जा रहा है। प्रतिदिन कार्यक्रम कर जागरूक किया जाता है। सोमवार को राजकीय इंटर कॉलेज टांडा के छात्र को एक दिन का यातायात निरीक्षक बनाया गया। जिसने यातायात पुलिस टीम केसाथ मिलकर विभिन्न स्थानों पर जाकर सड़क सुरक्षा संबंधी नियमों का अनुपालन कराया तथा आमजन को जागरूक किया। वहीं मौजूद छात्र-छात्राओं को सड़क पार करने के सुरक्षित तरीके बताए। रात म...