रामपुर, जुलाई 26 -- टांडा थाना क्षेत्र के एक युवक की हल्द्वानी में मौत हो गई। युवक हल्द्वानी में छत पर पतंग उड़ाने के लिए गया था,अचानक पैर फिसलने से नीचे गिर गया। युवक की मौत के बाद पहुंची हल्द्वानी पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है। पोस्टमार्टम के बाद परिजन शव टांडा ले आए। शव टांडा आते ही कोहराम मच गया है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। टांडा थाना क्षेत्र के मोहल्ला भबबलपुरी निवासी हामिद ऑटो चालक था। उसकी तीन साल पहले भबबलपुरी निवासी युवती से शादी हुई थी। शादी के बाद वह परिवार के साथ हल्द्वानी चला गया और किराया के मकान में रहने लगा। वहां रहकर ऑटो चलाता था। परिजनों के अनुसार गुरुवार की शाम हामिद छत पर चढ़कर पतंग उड़ा रहा था। पतंग उड़ाते समय वह संतुलन बिगड़ने से नीचे गिरकर घायल हो गया। युवक को आनन-फानन में अस्पताल में ले जाया गया जहां चिकित्...