चंदौली, नवम्बर 20 -- चहनियां, हिन्दुस्तान संवाद । चंदौली से वाराणसी और गाजीपुर को जोड़ने वाला टांडाकला कैथी के मध्य स्थित गंगा पर बना पीपा का पांटून पुल बुधवार को आवागमन के लिए खोल दिया गया। पुल चालू होते ही लोगों को अब आने जाने में काफी सहूलियत होगी। साथ ही कैथी स्थित मारकंडे महादेव का दर्शन करने वालों को भी लंबा चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा। पुल को 15 नवंबर को ही चालू किया जाना था लेकिन पहले की निर्माण में देरी हो गई। वहीं पिछले शनिवार की शाम मालवाहक क्रूज के पुल से टकरा जाने से पीपा क्षतिग्रस्त हो गया था। इससे चालू होने से करीब सप्ताहभर की देरी से चालू हुआ। चहनियां के पास टांडा कला और वाराणसी के मारकंडेय महादव के बीच गंगा पर पांटून पुल 15 जून को टूटने के बाद से लोगों को आवागमन करने में काफी दिक्कत होती थी। जिले के अलावा वाराणसी और गाजीपुर आ...