अंबेडकर नगर, सितम्बर 11 -- सद्दरपुर, संवाददाता। घाघरा नदी पर बने 2231 मीटर लम्बे टाण्डा कलवारी पुल की हालत बद से बदतर हो गई है। पुल की रेलिंग कई स्थानों पर टूटी हुई है, जिसके कारण कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है। पुल का एप्रोच मार्ग जगह जगह टूट गया है उतर प्रदेश राज्य सेतु निगम व एनएचएआई द्वारा पुल की मरम्मत का कार्य 11 सितम्बर से शुरू किया जायेगा इसलिए गुरुवार से इस पुल पर आवागमन बंद कर दिया गया है। अलीगंज थाना क्षेत्र के ग्राम रायपुर में घाघरा नदी पर प्रदेश का सबसे बड़ा (2231 मीटर लम्बा) पुल उत्तर प्रदेश राज्य सेतु निगम ने बनाया था। घाघरा जैसी विशाल नदी पर पुल बनाकर टांडा को बस्ती, सिद्धार्थनगर, संत कबीरनगर व गोरखपुर से जोड़ने की जनता की बहुत पुरानी मांग को देखते हुए तत्कालीन लोक निर्माण मंत्री शिवपाल यादव ने 2005 में इस पुल का शिलान्यास क...