लखीमपुरखीरी, जून 27 -- बाजार पुरवा नाक आउट टूर्नामेंट में कदरहिया इलेवन व टांडा इलेवन के बीच फाइनल मुकाबला खेला गया। टांडा इलेवन ने बारह ओवर मे 124 रनों का लक्ष्य दिया। जवाब में उतरी कदरहिया इलेवन की टीम एक गेंद रहते 108 रन पर ही ऑल आउट हो गई। इस तरह 16 रनो से टांडा इलेवन ने फाइनल मैच जीत लिया। मैन आफ द मैच विपिन रहे जिन्होंने चार ओवर मे 15 रन देकर चार विकेट लिए। वहीं बल्लेबाज एहसान ने 28 बनाए और पूरी सीरीज में 98 रन व चार विकेट लिए उन्हें मैन आफ द सीरीज चुना गया। मैच में अरविंद, शान मोहम्मद, श्रवन मौर्य, सिद्धार्थ राठौर, शिवम यादव व अमन नाग की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...