बोकारो, दिसम्बर 13 -- जैनामोड़। जरीडीह प्रखंड के टांडबालीडीह पंचायत भवन में नारी शक्ति संकुल संघ की बैठक शुक्रवार को चल रही थी। जिसमें जेएसएलपीएस के जरीडीह प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक अंजना सिंह, संकुल संगठन के अध्यक्ष बॉबी देवी, कोषाध्यक्ष किरण देवी की ओर से संकुल के छह पंचायत क्रमशः टांडबालीडीह, टांडमोहनपुर, जैना, खुंटरी, तांतरी उत्तरी व तांतरी दक्षिणी आदि पंचायतो की महिला समूह के ग्राम संगठन अध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष व सक्रिय सदस्य बैठक में शामिल मौजूद थे। बैठक के दौरान संकूल पदाधिकारी व यहां मौजूद ग्राम संगठन से आए पदाधिकारियों के बीच अचानक तू, तू मैं मैं शुरू हुई जो मारपीट में तब्दील हो गई। इस मारपीट की घटना में बीच बचाव को लेकर एक महिला किरन देवी जब सामने आईं तो भीड़ ने उस महिला के पेट व सिर पर चोटें आईं।इधर घटना की सूचना पर जरीडीह थाना...