लोहरदगा, अप्रैल 28 -- लोहरदगा, संवाददाता।लोहरदगा जिले के किस्को थाना क्षेत्र अंतर्गत नीनी गांव में 65 वर्षीय महेश उरांव (पिता स्वर्गीय एतवा उरांव) की हत्या करने का मामला सामने आया है। जिसमें गांव के ही युवक राजेन्द्र उरांव पर धारदार टांगी से गर्दन पर वारकर हत्या करने का आरोप लगाया गया है। उसे किस्को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। घटना में वृद्ध व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। मामले की सूचना मिलते ही किस्को थाना प्रभारी सुमन मिंज पुलिस बल के साथ घटनास्थल नीनी गांव पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लोहरदगा भेज दिया। साथ ही पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया। आरोपी को भी गिरफ्तार कर मामले पर पूछताछ और कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...