गुमला, जून 12 -- डुमरी, प्रतिनिधि। जेठ पूर्णिमा के अवसर पर मंगलवार शाम को प्रखंड के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल टांगीनाथ धाम में हजारों की संख्या में आदिवासी सरना समाज के श्रद्धालु जुटे। तीर्थयात्रियों में झारखंड के लातेहार,पलामू,गढ़वा,लोहरदगा,गुमला जिले के अलावे छत्तीसगढ़ से भी बड़ी संख्या में महिला,पुरुष, युवक और युवतियाँ शामिल रही। बुधवार सुबह श्रद्धालुओं ने स्नान कर बाबा टांगीनाथ की पूजा अर्चना की। साथ ही टांगीनाथ धाम परिसर में विशाल सरना झंडा स्थापित कर धूप-धुवन,पुष्प अर्पण और सुखा प्रसाद चढ़ाया। इसके बाद तीर्थयात्री सिरसी ता नाला उर्फ ककड़ोलता पहुंचे। जहां बाबा धर्मेश और मां चाला आयंग की महिमा का भजन-कीर्तन किया। आस्था का प्रतीक है टांगीनाथ धाम में लातेहार के पड़हा राजा बागेश्वर भगत ने बताया कि टांगीनाथ धाम हमारे पूर्वजों की आस्था का केंद...