सराईकेला, नवम्बर 29 -- राजनगर। राजनगर थाना क्षेत्र के टांगरानी गांव में गुरुवार दोपहर करीब दो बजे नहाने के दौरान 51 वर्षीय सोमाय मार्डी की तालाब में डूबने से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, सोमाय मार्डी तालाब में नहा रहे थे, इसी दौरान वे अचानक गहरे पानी में डूब गए। कुछ देर बाद एक अन्य ग्रामीण नहाने के लिए तालाब पहुँचा तो उसने सोमाय मार्डी को पानी से बाहर निकाला। घटना की सूचना परिजनों को दी गई। जिसके बाद उन्हें उपचार के लिए टाटा मेन हॉस्पिटल (टीएमएच) ले जाया गया। परंतु इलाज के क्रम में उनकी मृत्यु हो गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...