जमशेदपुर, मई 23 -- उत्क्रमित मध्य विद्यालय टांगराईन में ड्राइव फॉर सिस्टरहुड हाइजीन" कार्यक्रम की शुरुआत की। स्कूल में सेनेटरी पैड बॉक्स लगाया गया। इस पहल के तहत पूर्वी सिंहभूम और सरायकेला खरसावां के 30 विद्यालयों में सैनिटरी पैड बॉक्स लगाए जाएंगे और छात्राओं को हाइजीन और महिला स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया जाएगा।इस कार्यक्रम का उद्देश्य स्कूली छात्राओं को स्वच्छता बनाए रखने के महत्व के बारे में शिक्षित करना और उन्हें आवश्यक संसाधन प्रदान करना है। कार्यक्रम के दौरान, ट्रिपल वन सेव लाइफ हॉस्पिटल की नर्स शकुंतला देवी और सुषमा एक्का ने छात्राओं को हाइजीन और स्वास्थ्य के बारे में विस्तृत जानकारी दी।इस अवसर पर श्रीलेदर्स के शेखर डे, विद्यालय के प्रधानाध्यापक अरविंद कुमार तिवारी, उज्जवल कुमार मंडल, राजीव सिंह, दशमत मुर्मू, निरंजन सरदार, राजेंद...