घाटशिला, जनवरी 30 -- प्रखंड के टांगराईन पंचायत भवन में गुरुवार को हंस फाउंडेशन संस्था के मोबाइल मेडिकल यूनिट द्वारा नि:शुल्क नेत्र शिविर एवं स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया। शिविर में 115 नेत्र जांच की गई एवं 125 से ज्यादा मरीजों का स्वास्थ्य जांच कर दवाई भी दिया गया। हंस फाउंडेशन संस्था 15 दिन में एक बार टांगराईन गांव में गर्भवती महिला, चर्म रोग, शुगर, बीपी, हीमोग्लोबिन आदि जांच कर निशुल्क दवाई देती है। इस अवसर पर डॉक्टर अंकिता, डॉक्टर रोहित कुमार मेहता, डॉक्टर प्रिंस राज, डॉ विनय महतो ने सेवा प्रदान किया। इस अवसर पर एएनएम राधा टुडू, सहायक संजय प्रसाद, मोनालिसा वीएचवी मौसमी पातर, ममता रजक, ग्राम प्रधान सिंगरई माझी, टांगराईन ग्राम प्रधान मंगल पान, शिवचरण सरदार, विद्याधर मंडल सहित अन्य उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस...