घाटशिला, जुलाई 21 -- पोटका । प्रखंड के टांगराइन पंचायत के सैकड़ों कार्डधारियों ने सोमवार को हरिणा में पोटका के विधायक संजीव सरदार से मिलकर जन वितरण प्रणाली दुकानदार अशोवती खंडायत के द्वारा खाद्यान्न वितरण में अनियमितता के बारे लिखित शिकायत किया। कार्डधारियों ने विधायक से कहा कि डीलर द्वारा दो माह का फिंगर प्रिंट लेकर एक माह का अनाज दिया गया है। विधायक श्री सरदार ने हरिणा मंदिर से ही प्रखंड के एमओ अशोक कुमार से मोबाइल पर संपर्क कर उन्हें निर्देशित किया कि तुरंत टांगराइन जाकर कार्डधारकों से मिले तथा शिकायत की जांच करे तथा कार्डधारियों को बकाया चावल अविलंब दिलाएं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...