गुमला, अगस्त 8 -- डुमरी, प्रतिनिधि। झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक के तत्वावधान में गुरूवार को राजकीयकृत प्लस टू हाईस्कूल टांगरडीह में वित्तीय साक्षरता सह जागरूकता कार्यक्रम आयोजित की गयी। बैंक के शाखा प्रबंधक अनिल कुमार होरो ने विद्यार्थियों को डिजिटल साइबर फ्राड की जानकारी दी और सजगता-जागरूकता से साइबर फ्राड से बचा जा सकता है। मौके पर एफएलसी रिंकी कुमारी ने बचत,बजट,पीएम जन धन योजना,सुरक्षा बीमा,जीवन ज्योति बीमा,अटल पेंशन योजना सहित अन्य कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। जागरूकता कार्यक्रम में बैंक प्रबंधन द्वारा विद्यार्थियों के बीच कॉपी-पेन बांटे गये। मौके पर आरबीआई सीएफएल ट्रेनर विवेक कुमार केशरी,हेडमास्टर विकास कुमार महतो सहित शिक्षक-विद्यार्थी उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...