गुमला, अगस्त 12 -- डुमरी, प्रतिनिधि। डुमरी प्रखंड के टांगरडीह 2 हाई स्कूल में सोमवार को सड़क दुर्घटना में मृत छात्र आशीष मिंज की स्मृति में शोक सभा आयोजित की।नवाडीह गांव निवासी 18 वर्षीय आशीष मिंज की चैनपुर के रामपुर अस्पताल के समीप सड़क किनारे खड़ी मिक्सर मशीन से बाइक टकरा जाने के कारण मौत हो गई थी। मृतक इसी विद्यालय का छात्र था।प्रधानाध्यापक विकास कुमार महतो ने बताया कि आशीष मेहनती, व्यवहार कुशल और अच्छा फुटबॉल खिलाड़ी था। उसकी असामयिक मृत्यु से विद्यालय में शोक की लहर है। इस दुखद घड़ी में ईश्वर से प्रार्थना है कि परिवार को इस आघात को सहने की शक्ति मिले।कार्यक्रम में सभी शिक्षक और विद्यार्थियों ने दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...