गुमला, नवम्बर 12 -- डुमरी। झारखंड राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर डुमरी प्रखंड के प्लस टू उच्च विद्यालय टांगरडीह में राज्य की 25वीं वर्षगांठ को रजत वर्ष समारोह के रूप में बड़े हर्षोल्लास से मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत प्रभात फेरी से हुई, जो विद्यालय परिसर से निकलकर डुमरी ब्लॉक कार्यालय होते हुए नवाडीह चौक तक गई। विद्यार्थियों ने भगवान बिरसा मुंडा अमर रहें, दिशोम गुरु शिबू सोरेन अमर रहें के नारों से क्षेत्र में झारखंडी अस्मिता और गौरव का संदेश दिया। विद्यालय लौटने के बाद क्विज, निबंध लेखन, पेंटिंग और पारंपरिक नृत्य प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। विद्यार्थियों ने भगवान बिरसा मुंडा के योगदान पर मनमोहक प्रस्तुतियां दीं। कार्यक्रम में प्रधानाध्यापक विकास कुमार महतो सहित सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं और छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान...