बस्ती, नवम्बर 17 -- बस्ती, निज संवाददाता। बी पैक्स कटरा की उप शाखा टांगपारा भदेश्वरनाथ से 13 वर्ष बाद खाद का वितरण फिर से प्रारंभ किया। टांगपार उप शाखा का शुभारंभ भाजपा जिलाध्यक्ष विवेकानंद मिश्र ने फीता काटकर किया। इस मौके पर उप आयुक्त एवं उप निबंधक आशीष श्रीवास्तव बतौर विशिष्ट अतिथि उपस्थित रहे। यहां पर तीन सौ बोरी डीएपी और पांच सौ बोरी यूरिया उपलब्ध कराया गया। समिति का उद्घाटन करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष ने कहा कि पीसीएफ के गोदामों में डीएपी और यूरिया की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित की गई है। किसानों की मांग के अनुरूप समय से खाद उपलब्ध कराया जाएगा। भाजपा सरकार लगातार किसानो के हित में कार्य कर रही है। डीआर आशीष श्रीवास्तव ने सदस्यता के लाभ की जानकारी दिया। जिला सहकारी बैंक के शाखा प्रबंधक ने उपस्थित सदस्यों को ऋण वितरण की प्रक्रिया के बार...