उरई, जनवरी 9 -- उरई। हादसे में घायल छात्र का इमरजेंसी में ठीक से इलाज न किए जाने से होठ टेढ़ा हो गया। पीड़ित छात्र ने डीएम को शिकायती पत्र देते हुए डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। शुक्रवार को राजेंद्र नगर निवासी छात्र दीपक कुमार ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र दिया। बताया कि 29 दिसंबर को कोचिंग से लौटते समय स्कूटी सवार ने टक्कर मार दी थी। हादसे में उसके चेहरे और होठों पर चोट आई थी। जिस पर परिजन उसे जिला अस्पताल की इमरजेंसी में ले गए। जहां डॉक्टरों एवं स्टाफ ने इलाज करने के बाद होंठ फटने के कारण टांके लगा दिए लेकिन कुछ दिनों बाद जब टांके काटे गए तो होंठ टेढ़ा जुड़ गया। जब डॉक्टर से इसके बारे में कहा गया तो उन्होंने सही से जवाब नहीं दिया। डॉक्टर की लापरवाही से नाराज होकर छात्र ने डीएम को शिकायती पत्र देते हुए पूरे मामले की जांच कराकर ल...