हल्द्वानी, दिसम्बर 22 -- नैनीताल। नैनीताल में सोमवार से विंटर कार्निवाल की विधिवत शुरुआत हो गई। कार्निवाल का शुभारंभ टांकी बैंड से चाइना पीक तक आयोजित ट्रैकिंग कार्यक्रम के साथ किया गया। ट्रैकिंग को मुख्य अतिथि विधायक सरिता आर्या एवं अपर जिलाधिकारी विवेक रॉय ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर युवाओं को ट्रैकिंग के साथ-साथ बर्ड वॉचिंग की जानकारी भी दी गई। जिला पर्यटन विकास अधिकारी अतुल भंडारी ने बताया कि विंटर कार्निवाल के अंतर्गत बर्ड वॉचिंग और ट्रैकिंग के साथ ही क्लीनिंग ड्राइव का भी आयोजन किया गया, जिससे पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया जा सके। कार्यक्रम में एसडीएम नवाजिश खलिक, ईओ रोहितास शर्मा, दयाकिशन पोखरिया, नितिन कार्की, पंकज भट्ट, दीपक मर्तोलिया आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रक...