अयोध्या, मई 3 -- अयोध्या, संवाददाता। जिला अस्पताल में टांका लगाने के लिए अनाधिकृत रुप से इमरजेंसी में मौजूद व्यक्ति द्वारा तीमारदार से रुपये मांगने की जांच की जाएंगी। अस्पताल के प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक ने पहले से अनाधिकृत पर कार्रवाई करने के लिए गठित टीम को यह जिम्मेदारी सौंपी है। टीम डा. आरके सिन्हा के नेतृत्व में गठित की गई थी। हिन्दुस्तान ने अपने दो मई के अंक में इसे प्रमुखता से प्रकाशित किया था। इससे पहले प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डा. एके सिन्हा ने जिला अस्पताल का 28 मार्च को औचक निरीक्षण किया था। जिसमें अनाधिकृत रुप से काम करने के आरोपों में दो संदिग्धों को मौके पर पकड़ा था। जिन्हें कार्रवाई के लिए पुलिस के हवाले कर दिया गया था। एक मई को जिला अस्पताल की इमरजेंसी में टांका लगाने के लिए तीमारदार से रुपये की मांग की गई। जिसकी शिकायत तीमारद...