भागलपुर, अक्टूबर 4 -- कजरैली, संवाददाता। चांदन नदी पर पुल की मांग को लेकर पुल निर्माण समिति के सदस्यों ने शुक्रवार को जगदीशपुर प्रखंड के टहसुर घाट नदी किनारे सभा का आयोजन किया। जिले के नाथनगर, शाहकुंड और जगदीशपुर प्रखंड से जुटे ग्रामीणों ने आमरण अनशन शुरू कर दिया। समिति के अध्यक्ष विनोद कुमार सिंह ने बताया कि चांदन नदी पर टहसुर घाट पर पुल की मांग को लेकर पिछले तीन महीने से प्रखंड विकास पदाधिकारी से लेकर मुख्यमंत्री तक आवेदन भेजा गया है समिति के सदस्यों ने उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी से मिलकर चांदन नदी पर पुल निर्माण के लिए आवेदन दिया है लेकिन इस दिशा में कोई पहल नहीं किया गया। सरकार के नाकारात्मक रवैये से परेशान तीनों प्रखंड की जनता ने शुक्रवार से आमरण अनशन शुरू किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा ...