भागलपुर, अक्टूबर 6 -- चांदन नदी पर टहसुर घाट में पुल निर्माण की मांग को लेकर पिछले तीन दिनों से आधा दर्जन लोग नदी किनारे अनशन पर बैठे हैं। जिले के जगदीशपुर, नाथनगर, शाहकुंड प्रखंड के आमजन के साथ किसानों, मरीजों, स्कूल कॉलेज जाने वाले छात्रों के लिए परेशानी का सबब बनने वाली इस नदी में चार महीने तक आवाजाही बिल्कुल बंद हो जाती है, जिससे शाहकुंड और नाथनगर क्षेत्र के लोगों को 25 किलोमीटर घुमकर कजरैली-सिमरिया के रास्ते जगदीशपुर जाना पड़ता है। जगदीशपुर प्रखंड के दो पंचायत भवानीपुर देशरी और चांदपुर के वासी इस दौरान सरकारी मेडिकल चिकित्सा से वंचित रहते हैं। शाहकुंड क्षेत्र के सब्जी और पशुपालक किसान अपने उत्पाद को अपने क्षेत्र में औने पौने दाम पर बेचने को विवश हो जाते है। नदी पर पुल बनाने की मांग को लेकर पिछले 15 जून से आंदोलन शुरू की गई थी। पिछले ...