अलीगढ़, मई 23 -- गभाना थाना क्षेत्र के दिल्ली-कानपुर हाईवे स्थित गांव बीधा नागर के पास गुरुवार को युवक को रौंदते हुए कैंटर घर में घुस गया। हादसे में युवक की मौत हो गई। वह मॉर्निंग वॉक पर घूमने निकला था। हादसे के बाद भाग रहे चालक को भीड़ ने पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया। गांव बीधा नागर निवासी टिंकू (24) पुत्र रामप्रकाश किसान था। परिवार में दो भाइयों में सबसे बड़ा था। परिजनों के अनुसार रोजाना की तरह गुरुवार की सुबह वह घर से मॉर्निंग वॉक पर निकला था। दिल्ली-कानपुर हाईवे पर पहंुचते ही दिल्ली की ओर से आ रहे कैंटर ने रौंद दिया। हड़बड़ाहट में अनियंत्रित कैंटर एक घर में जा घुसा। हादसा देख ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गई। हादसे के बाद भाग रहे चालक को ग्रामीणों ने पकड़ लिया। पिटाई करने के बाद पुलिस क...