सिद्धार्थ, जून 4 -- सिद्धार्थनगर, हिन्दुस्तान टीम। उस्का बाजार थाना क्षेत्र के फुलवरिया टॉवर के पास मंगलार रात तेज रफ्तार बाइक सवार युवक ने टहल रहे एक युवक को टक्कर मार दी और बेकाबू होकर बाइक समेत सड़क पर गिर गया। इसमें बाइक सवार युवक की मौत हो गई जबकि टहल रहे युवक की हालत गंभीर बनी हुई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों के कहने पर मृतक का शव पोस्टमॉर्टम कराए बिना उन्हें सौंप दिया। उस्का बाजार थाना क्षेत्र के छोटकी उचहरिया गांव निवासी गुड्डू (25) पुत्र जाकिर मंगलार रात लगभग नौ बजे किसी कार्य से नौगढ़ गया था। वापस लौटते समय फुलवरिया टॉवर के पास पहुंचा ही था कि दिनेश (24) पुत्र हृदय राम अपने गांव बड़की फुलवरिया से टहलते हुए टॉवर के पास पहुंचा ही था कि बाइक सवार ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों घायल हो गए। दिनेश के जबड...