उन्नाव, अगस्त 11 -- उन्नाव, संवाददाता। सफीपुर कोतवाली क्षेत्र के चकलवंशी परियर मार्ग स्थित बरहली व हसनापुर गांव के बीच रविवार रात तेज रफ्तार बाइक सवार ने सड़क पर टहल रहीं महिला को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक चला रहे युवक की मौत हो गई। जबकि बाइक के पीछे सवार युवक व महिला के जख्मी होने पर निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। रात सड़क हादसे की सूचना मिलने पर परिजन बेहाल होते रहे। पुलिस ने जांच के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सफीपुर कोतवाली क्षेत्र के बरहली गांव के रहने वाले विनोद कुमार पांडेय की पत्नी स्वाति सड़क किनारे पैदल टहल रही थी। तभी माखी थाना क्षेत्र के शंकरखेड़ा गांव निवासी गौरी शंकर सफीपुर कोतवाली क्षेत्र के मरौदा मझवारा गांव निवासी रंजीत पुत्र बालक लोध के साथ बाइक से गुजर रहे थे। तेज रफ्तार से बाइक चला रहे...